बस्तर और सरगुजा जिलों लिए कई विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

बस्तर और सरगुजा जिलों लिए कई विकास कार्यों की सौगात देंगे मुख्यमंत्री

Date : 09-Aug-2023

(छ.ग)  मुख्यमंत्री 9 अगस्त को जगदलपुर के पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित कार्यक्रम में 523 करोड़ 87 लाख रुपये की लागत के 2118 कार्यों का भूमिपूजन तथा 150.32 करोड़ रुपये की लागत के 462 कार्यों का लोकार्पण करेंगे।।इसके बाद सरगुजा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय सीतापुर में विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।यहां मुख्यमंत्री 143 करोड़ 48 लाख रुपए की लागत के 136 कार्यों का लोकार्पण तथा 190 करोड़ 75 लाख रुपए की लागत के 133 कार्यों का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल इन दोनों ही कार्यक्रमों में राज्य शासन की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सहायता राशि और सामग्री का वितरण भी करेंगे।आदिवासी परब सम्मान निधि योजना की दूसरी किश्त में 5 हजार 633 पंचायतों की जारी की जाएगी। 2 करोड़ 81 लाख 65 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी। प्रदेश के हर जिला मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन होगा।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement