भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज बुधवार को स्वतंत्रता के सशक्त शंखनाद अगस्त क्रांति दिवस पर महान क्रांतिकारियों को याद करते हुए नमन किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने ट्वीट कर कहा ब्रिटिश साम्राज्य के विरुद्ध आज के ही दिन पूरा देश परतंत्रता की बेड़ियों को तोड़ने के लिए संपूर्ण सामर्थ्य के साथ खड़ा हुआ और भारत माता की जय के उद्घोष से आकाश भी गुंजायमान हो उठा। 'अगस्त क्रांति दिवस' का यह दिन स्वतंत्र भारत के सपनों को साकार करने की दिशा में ऐतिहासिक कदम सिद्ध हुआ और अंततः अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा। इस संकल्प की सिद्धि में योगदान देने वाले सभी महान क्रांतिकारियों के चरणों में नमन करता हूँ और यही संकल्प कि आपके सपनों के भारत के निर्माण के लिए हम सभी प्राण-प्रण से कार्य करेंगे।
