प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा ने मंगलवार को जी20 शिखर सम्मेलन से जुड़ी तैयारियों को लेकर नई दिल्ली में बैठक की। जी-20 समूह की समन्वय समिति की यह सातवीं बैठक प्रगति मैदान में भारत मंडपम में आयोजित की गई। इस बैठक में भारत की अध्यक्षता में जी 20 की प्राथमिकताओं पर चर्चा की गई, जिनमें हरित विकास, सतत विकास लक्ष्यों को तेज करना, मजबूत सतत संतुलन और समावेशी वृद्धि, डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना, लैंगिग समानता और बहुपक्षीय संस्थानों में सुधारों को गतिशील बनाना शामिल था। भारतीय शेरपा अमिताभ कांत ने बताया कि अब तक कुल 185 बैठकें आयोजित की गई हैं, जिसमें 13 मंत्रिस्तरीय बैठकें हैं। देश के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को इसके दायरे में रखते हुए कुल 12 परिणाम दस्तावेजों के अलावा 12 सहमित के प्रस्तावों को अपनाया है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव अपूर्व च्न्द्रा ने पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर और उनके पंजीकरण जैसी व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी। बैठक के लिए अब तक तीन हजार दो सौ से अधिक मीडिया कर्मी पंजीकरण करा चुके हैं।
