भारतीय जनता पार्टी की महिला सांसदों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से सदन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के कथित अनुचित व्यवहार को लेकर मुलाकात की। महिला सांसदों ने राहुल गांधी पर महिला सदस्यों का अपमान करने का आरोप लगाया है। संसद के बाहर केंद्रीय मंत्री शोभा करंदलाजे ने कहा कि सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर श्री गांधी के भाषण खत्म होने के बाद जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बोलना शुरू किया तो श्री गांधी ने अपने हाव-भाव से महिलाओं का अपमान किया। उन्होंने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से शिकायत दर्ज करा कर मामले में कार्रवाई की मांग की है।
