हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो : CM योगी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो : CM योगी

Date : 10-Aug-2023

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रदेश में 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि हर नागरिक को 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' का संकल्प लेना होगा और ‘‘हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो.''

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आदित्यनाथ ने काकोरी कांड की 98वीं वर्षगांठ पर 'मेरी माटी, मेरा देश' अभियान की शुरुआत करते हुए महान क्रांतिकारियों, अमर शहीदों, भारत की सीमा की रक्षा करने वाले वीर जवानों और आंतरिक सुरक्षा को बेहतर बनाने वाले जवानों को नमन करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आजादी के अमृत महोत्सव ने हमें एक नये भारत का दर्शन कराया है. हमें ऐसा भारत बनाना है जिसमें किसी भी नागरिक के साथ जाति, मत और मजहब के आधार पर भेदभाव न हो.''

उन्होंने लोगों से यह संकल्प लेकर शहीद स्थलों पर सेल्फी लेने और उसे अपलोड करने का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘तिरंगा हमारी आन और बान का प्रतीक है इसलिए हर नागरिक अपने घर पर तिरंगा लहराए.''

मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से 13 से 15 अगस्त के बीच एक समय अपनी जगह पर खड़े होकर माटी का वंदन और वीरों का नमन करने का आह्वान किया. सभी नागरिकों से ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत' का संकल्प लेते की अपील करते हुए योगी ने कहा, ‘‘सभी को एक नागरिक के रूप में अपने कर्तव्य का निर्वाह करना चाहिए. शिक्षक को अध्यापन, छात्रों को अध्ययन, सामाजिक कार्यकर्ता को समाज के उत्थान और प्रशासनिक कार्य में लगे लोगों को अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाना होगा. जो भी लोग अपने नागरिक कर्तव्यों का निर्वाह नहीं कर रहे हैं वह राष्ट्र के साथ धोखा कर रहे हैं.''

योगी ने कहा, ‘‘‘माता भूमि पुत्रोऽहं पृथिव्या' भारत और सनातन धर्म का संदेश है. यानी यह धरती हमारी मां है और हम उसके पुत्र हैं.'' उन्होंने कहा, ‘‘भले ही हम आजादी के उत्सव को न देख पाए हों लेकिन हम सौभाग्यशाली हैं कि आज जब भारत अपनी आजादी का 75वां वर्ष मना रहा है तब उस महोत्सव के हम सहभागी हैं, उससे जुड़ रहे हैं.'' उन्होंने कहा कि जिस ब्रिटेन ने हम पर दो सौ वर्षों तक शासन किया उसको पछाड़कर हम दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘दुनिया के 20 बड़े देश जो जी-20 के रूप में जाने जाते हैं, जिनमें दुनिया की 65 प्रतिशत आबादी रहती है और जिसका दुनिया की 80 प्रतिशत जीडीपी पर अधिकार है. उस जी-20 समूह की अध्यक्षता आज भारत कर रहा है. एक ऐसा भारत जो समृद्ध है और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. आज का भारत दुनिया के अंदर मानवता के कल्याण का मार्ग प्रशस्त कर रहा है.''

उन्होंने कहा, ‘‘आज से 98 वर्ष से पहले यह समय हलचल का रहा होगा. क्या हुआ? कैसे हुआ? आगे क्या होगा? यह तमाम प्रश्न लोगों के मन में कौंध रहे होंगे. वहीं अब विदेशी हुकूमत बहुत दिनों तक गुलाम नहीं बना रख सकती है, यह जज्बे का भाव भी आया होगा.''

उन्होंने कहा, ‘‘इसी जज्बे के साथ राम प्रसाद बिस्मिल सहित अन्य क्रांतिकारियों ने काकोरी कांड को अंजाम दिया. उससे 4,679 रुपये मिले थे, और विदेशी हुकूमत ने इन क्रांतिकारियों को गिरफ्तार कर फांसी पर लटकाने तक 10 लाख रुपये खर्च किये.''

योगी ने कहा, ‘‘अगर जज्बा हो, सत्संकल्प हो, लड़ने की इच्छा शक्ति हो तो बड़ी से बड़ी ताकत को गिराया जा सकता है. इसी जज्बे ने उस समय के निरंकुश शासन को झुकने पर मजबूर किया था.''

अंतरराष्ट्रीय जनजाति दिवस पर बिरसा मुंडा जैसे क्रांतिकारियों को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक ऐतिहासिक घटनाओं के लिए आज का दिन भारत के इतिहास में याद किया जाता है. भारत की आजादी में जनजातीय समाज का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. उन्होंने कहा कि आज का भारत अपनी विरासत पर गर्व की अनुभूति करता है.

मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से ‘मेरी माटी, मेरा देश' अभियान के साथ जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगर निकाय शिलाफलकम के माध्यम से पंच प्रण के जुड़ेंगे.


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement