राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के विरूद्ध दर्ज विशेषाधिकार हनन की शिकायत को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है। भाजपा के सांसद एस.फांगनोन कोन्याक और नरहरि अमीन, एआईएडीएमके के एम थम्बीदुरई और बिजु जनता दल के संबित पात्रा ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। उस शिकायत में यह कहा गया था कि श्री चड्ढा ने उनकी सहमति के बिना उच्च सदन में उनके द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में उनके नाम शामिल किए थे। यह प्रस्ताव दिल्ली सेवा विधेयक की एक प्रवर समिति को भेजा जाना था। श्री राघव चड्ढा का यह कदम प्रथम दृष्टया नियमों और पीड़ित सदस्यों की गरिमा का घोर उल्लंघन जान पड़ता है। संसदीय बुलेटिन के अनुसार मामले को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है।
