राज्यसभा के सभापति ने आप सांसद राघव चड्ढा के विरूद्ध दर्ज विशेषाधिकार हनन की शिकायत को विशेषाधिकार समिति को भेजा | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

राज्यसभा के सभापति ने आप सांसद राघव चड्ढा के विरूद्ध दर्ज विशेषाधिकार हनन की शिकायत को विशेषाधिकार समिति को भेजा

Date : 10-Aug-2023

 राज्‍यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा के विरूद्ध दर्ज विशेषाधिकार हनन की शिकायत को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया है। भाजपा के सांसद एस.फांगनोन कोन्‍याक और नरहरि अमीन, एआईएडीएमके के एम थम्बीदुरई और बिजु जनता दल के संबित पात्रा ने एक शिकायत दर्ज कराई थी। उस शिकायत में यह कहा गया था कि श्री चड्ढा ने उनकी सहमति के बिना उच्च सदन में उनके द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव में उनके नाम शामिल किए थे। यह प्रस्ताव दिल्‍ली सेवा विधेयक की एक प्रवर समिति को भेजा जाना था। श्री राघव चड्ढा का यह कदम प्रथम दृष्टया नियमों और पीड़ित सदस्यों की गरिमा का घोर उल्लंघन जान पड़ता है। संसदीय बुलेटिन के अनुसार मामले को विशेषाधिकार समिति को भेज दिया गया है। 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement