·
05:13 PM,Aug 10 2023
विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव हमारे लिए शुभ होता है, मैं देख रहा हूं कि आपने तय कर लिया है कि एनडीए और बीजेपी 2024 के चुनाव में पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़कर भव्य विजय के साथ जनता के आशीर्वाद से वापस आएगी। अच्छा होता विपक्ष मॉनसून सत्र के शुरुआत से ही चर्चा में भाग लेता।
· 05:11 PM,Aug 10 2023
देश की जनता ने जो बार-बार हमारी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है, उसका आभार व्यक्त करता हूं। कहते हैं कि भगवान बहुत दयालु है। वो किसी न किसी के माध्यम के अपनी इच्छा की पूर्ति करता है। किसी ने किसी को माध्यम बनाता हूं। मैं इसे भगवान का आशीर्वाद मानता हूं कि ईश्वर ने विपक्ष को सुझाया और वो प्रस्ताव लेकर आए। 2018 में भी ये ईश्वर का ही आदेश था, जब विपक्ष के साथी अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए थे।
पीएम मोदी
· 05:09 PM,Aug 10 2023
पिछले 3 दिनों से आदरणीय सदस्यों ने अपने विचार व्यक्त किए हैं। करीब सभी के विचार मुझतक विस्तार से पहुंचे हैं। मैंने स्वयं भी कुछ भाषण सुने भी हैं।
पीएम नरेंद्र मोदी
