इंफाल, 12 अगस्त। हिंसा प्रभावित मणिपुर के जिरीबाम में लगाए गए पब्लिक कर्फ्यू की वजह से आवश्यक वस्तुओं की राज्य में आपूर्ति ठप पड़ गई है। जिरीबाम में शुक्रवार से ही जाम लगाया गया है।
जिरीबाम में 9 अगस्त को किए जा रहे शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा कथित रूप से किए गए महिला के साथ दुर्व्यवहार के विरुद्ध स्थानीय जनता ने पब्लिक कर्फ्यू लगा रखा है। इनकी मांग है कि पुलिस अधीक्षक आकर उक्त महिला से माफी मांगें।
इसके बाद शुक्रवार की सुबह से सड़क को आवाजाही के लिए पूरी तरह अवरुद्ध कर दिया गया। आज दूसरे दिन शनिवार को भी यह जनता कर्फ्यू जारी है।
इस कर्फ्यू की वजह से मणिपुर में आवश्यक वस्तुओं को लेकर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। पहले से ही आवश्यक वस्तुओं की किल्लत झेल रहे मणिपुर में इस पब्लिक कर्फ्यू की वजह से और अधिक किल्लत हो गई है।
