रायपुर 22 जनवरी । छत्तीसगढ़ सरकार ने आबकारी उपनिरीक्षक पदों के लिए नियुक्ति का आदेश काे रद्द कर दिया है। इस संबंध में बुधवार की देर शाम आबकारी विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिया गया है।
जारी पत्र में कहा गया है कि, “छत्तीसगढ़ लोकसेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा-2024 की चयन सूची अनुसार अनुशंसित आबकारी उप निरीक्षक पद कार्यालयीन आदेश द्वारा जारी नियुक्ति आदेश तकनीकी कारणों से निरस्त किया जाता है”। दिसंबर 2025 के अंत में आबकारी उपनिरीक्षक के लिए 85 उम्मीदवारों का चयन किया गया था, जिन्हें शारीरिक माप के लिए बुलाया गया था।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2024 के माध्यम से आबकारी विभाग में आबकारी उप निरीक्षक के पद पर 85 अभ्यर्थियों को नियुक्ति हेतु चयनित किया गया था। नए साल की शुरुआत में सभी चयनित अभ्यर्थियों के शारीरिक मापदंडों के परीक्षण, प्रमाण पत्र और अन्य जरूरी दस्तावेजों का सत्यापन किया जाना था।
