राजस्थान में गुरुवार को 6 जिलों में बारिश की चेतावनी, मावठ का दौर रहेगा जारी | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

राजस्थान में गुरुवार को 6 जिलों में बारिश की चेतावनी, मावठ का दौर रहेगा जारी

Date : 22-Jan-2026

 जयपुर, 22 जनवरी । राजस्थान में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। गुरुवार को प्रदेश के 6 जिलों में बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के असर से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे।

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में बारिश का यह सिलसिला फिलहाल थमने वाला नहीं है।

मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि एक के बाद एक बैक-टू-बैक नए सिस्टम सक्रिय हो रहे हैं। इसी क्रम में आगामी सप्ताह एक और नया सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके प्रभाव से 26 से 28 जनवरी के बीच मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान आसमान में बादल छाने के साथ-साथ मावठ का नया दौर शुरू होने की संभावना है।

पिछले 24 घंटे के दौरान बुधवार को प्रदेश के उत्तर-पूर्वी जिलों में घना कोहरा छाया रहा।

बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू सहित कई जिलों में कोहरे का व्यापक असर देखने को मिला। कोहरे के कारण धूप कमजोर रही, जिससे दिन में भी सर्दी का असर बना रहा।

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में उत्तरी हवाओं की तीव्रता कम हुई है। इससे सुबह-शाम की कड़ाके की सर्दी से लोगों को कुछ राहत जरूर मिली है। हालांकि, कोहरे की वजह से अधिकांश शहरों में न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया।

गंगानगर, टोंक, उदयपुर, पिलानी, सीकर, करौली, अलवर और बारां समेत कुछ शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट में रहा। प्रदेश में सबसे ठंडा इलाका फतेहपुर रिकॉर्ड किया गया, जहां न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा।

मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी के अंतिम सप्ताह में भी प्रदेश को बारिश से राहत मिलने की संभावना नहीं है। एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 26 से 28 जनवरी के बीच राजस्थान के कई जिलों में बादल छा सकते हैं और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement