भोपाल, 21 जनवरी । मध्य प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बुधवार रात्रि 9 बजे टीटी नगर स्टेडियम पहुँचकर खेलो एमपी यूथ गेम्स के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता शुभारंभ समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया। देर रात किए गए इस निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने आयोजन स्थल की व्यवस्थाओं का गहनता से जायजा लेते हुए विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने कहा कि राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह गरिमामय, सुव्यवस्थित एवं भव्य होना चाहिए, जिससे प्रदेश की खेल संस्कृति, संगठन क्षमता और युवा ऊर्जा का प्रभावी प्रदर्शन हो सके। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम में प्रदेश के सभी जिलों की टीमें सम्मिलित हों और खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों एवं अतिथियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएँ समय पर सुनिश्चित की जाएँ।
मंत्री सारंग ने आयोजन स्थल पर प्रवेश-व्यवस्था, मंच सज्जा, ध्वनि एवं प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा, यातायात प्रबंधन तथा दर्शक सुविधाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर अव्यवस्था की स्थिति न बने और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। साथ ही, कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार को भी प्रभावी बनाने के निर्देश दिए, ताकि अधिक से अधिक नागरिक इस आयोजन से जुड़ सकें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि खिलाड़ियों की आवागमन, रूकने, भोजन और स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित व्यवस्थाएँ सुचारू और समयबद्ध हों, जिससे खिलाड़ी निश्चिंत होकर प्रतियोगिताओं में भाग ले सकें। मंत्री सारंग ने यह भी स्पष्ट किया कि खेलो एमपी यूथ गेम्स का उद्देश्य केवल प्रतियोगिता कराना ही नहीं, बल्कि युवाओं को प्रतिभा प्रदर्शन का सशक्त मंच प्रदान करना है।
