हरिद्वार में अखंड दीप शताब्दी महोत्सव 2026 हेतु चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

हरिद्वार में अखंड दीप शताब्दी महोत्सव 2026 हेतु चलेंगी चार स्पेशल ट्रेनें

Date : 22-Jan-2026

 मुरादाबाद, 22 जनवरी । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता ने गुरुवार को बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार में आयोजित होने वाले अखंड दीप शताब्दी महोत्सव 2026 के दृष्टिगत रेलवे ने चार स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। ट्रेन संख्या 04304/04303 हरिद्वार-दिल्ली शाहदरा-हरिद्वार स्पेशल ट्रेन संख्या 04306/04305 हरिद्वार-लखनऊ- हरिद्वार स्पेशल चलेगी। 04306/04305 मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी।

सीनियर डीसीएम ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 04304 हरिद्वार स्टेशन से गुरुवार दोपहर दो बजे चलेगी जो रुड़की, सहारनपुर, मेरठ शहर, गाजियाबाद स्टेशनों पर ठहराव लेते हुए रात 8:20 बजे दिल्ली शाहदरा पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04303 दिल्ली शाहदरा से आज रात नौ बजे चलेगी जो गाजियाबाद, मेरठ शहर, सहारनपुर, रुड़की होते हुए 23 जनवरी को रात दो बजे हरिद्वार पहुंचेगी।

रेलगाड़ी संख्या 04306 हरिद्वार से अपराह्न 12:55 बजे चलेगी जो लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा होते हुए अपराह्न 3:25 पर मुरादाबाद पहुंचेगी और 10 मिनट ठहराव के बाद 3:35 पर मुरादाबाद से चलकर बरेली, शाहजहांपुर, आंझी शाहाबाद हरदोई बालामऊ होते हुए रात 11:45 पर लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04305 लखनऊ से 23 जनवरी को रात 12:20 बजे चलेगी जो बालामऊ, हरदोई, आंझी शाहबाद, शाहजहांपुर, बरेली होते हुए सुबह 5:30 पर मुरादाबाद पहुंचेगी और 10 मिनट रुकने के बाद 5:40 पर मुरादाबाद से चलकर स्योहारा, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, लक्सर होते हुए सुबह 8:45 पर हरिद्वार पहुंचेगी। ट्रेन संख्या 04305 लखनऊ हरिद्वार स्पेशल एक्सप्रेस 23 जनवरी को लखनऊ से चलकर हरिद्वार पहुंचेगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement