भारतीय जनता पार्टी ने हाल ही में संपन्न मॉनसून सत्र के दौरान संसद में व्यवधान के लिए आज विपक्ष पर निशाना साधा। नई दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि संसद में विपक्ष का आचरण पूरी तरह दायित्वहीन रहा है। उन्होंने कहा कि विपक्ष को अपने मुद्दे रखने के साथ-साथ संसद में सरकार की बात भी सुननी चाहिए थी। श्री प्रसाद ने कहा कि विपक्षी दल मणिपुर पर चर्चा करने के लिए भी सहमत नहीं हुए। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री मणिपुर पर बोलने आए तो विपक्ष ने प्रधानमंत्री के भाषण के दौरान व्यवधान पैदा किया और वॉकआउट किया। श्री प्रसाद ने कहा कि संसदीय आचरण में पाखंड और दोहरा मापदंड नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भाषण भड़काऊ था क्योंकि मणिपुर में अभी भी तनाव बना हुआ है।
