बी-20 शिखर बैठक भारत 2023 आज नई दिल्ली में शुरू | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

बी-20 शिखर बैठक भारत 2023 आज नई दिल्ली में शुरू

Date : 25-Aug-2023

 बी-20 शिखर बैठक भारत 2023 आज नई दिल्ली में शुरू होगी। 3 दिन की शिखर बैठक में केन्‍द्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन, धर्मेंद्र प्रधान, डॉ.एस जयशंकर, जी-20 भारत के शेरपा अमिताभ कांत, विभिन्न देशों के व्यापार मंत्री और कई व्यापारिक नेता अंतरराष्‍ट्रीय व्‍यापार से संबंधित मुद्दों पर अपने विचार साझा करेंगे। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में 27 अगस्त को विशेष सत्र में भाग लेंगे। शिखर बैठक के पहले दिन बी-20 विश्‍व के लिए भारत की प्राथमिकताओं और सिफारिशों सहित वैश्विक प्राथमिकताओं, व्‍यापार और समाज के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, लचीले वैश्विक व्‍यापार और निवेश तथा व्‍यापार मंत्रियों के सत्र के लिए समावेशी वैश्विक मूल्य श्रृंखला और निवेश तथा व्‍यापार मंत्रियों के सत्र सहित 7 सत्र आयोजित किए जाएगें। टाटा सन्‍स के कई वैश्विक भारतीय व्‍यापार एग्‍जीक्‍यूटिव चेयरमैन और बी-20 भारत के अध्‍यक्ष एन चंद्रशेखरन, मास्टरकार्ड माइकल मिऐबैच के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारी, विश्‍व आर्थिक मंच के अध्‍यक्ष बोरज बरेन्‍डे सहित कई वैश्चिक भारतीय नेता शिखर बैठक में भाग लेंगे।

शिखर बैठक बी-20 भारत के विषय उत्तरदायी, त्‍वरित, प्रगतिशील, सतत, समान व्‍यापार पर आधारित होंगे। लचीले वैश्विक व्‍यापार और निवेश के लिए समावेशी वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं और निवेश, कार्य से संबंधित भविष्‍य कौशल, गतिशीलता, डिजिटल परिवर्तन, वैश्विक आर्थिक बहाली के लिए वित्त व्‍यवस्‍था, जलवायु परिवर्तन, प्रौद्योगिकी, नवाचार, और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए वित्तीय समावेश से संबंधित क्षेत्रों के लिए भारत की अध्‍यक्षता के लिए 7 कार्यबल बनाए गए हैं। बी-20 भारत ने व्‍यापक संरचनात् ‍मक कार्य सूची पर विचार विमर्श तथा फोकस करने के लिए पर्यावर्णात्‍मक, सामाजिक और अफ्रीकी आर्थिक एकीकरण पर व्‍यापार में सामाजिक और शासन पर 2 कार्य परिषदों के माध्‍यम से काम किया है।

 

RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement