रांची, 22 जनवरी । सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शुक्रवार को सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा। विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा में विद्यालय के छात्र-छात्रा शामिल होंगे।
विद्यालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह 9.30 पूजा आरती, सुबह 10.30 बजे अक्षरारंभ, सुबह 11 बजे पुष्पांजलि और आरती एवं सुबह 11.30 बजे प्रसाद वितरण का कार्यक्रम होगा।
यह जानकारी गुरुवार को विद्यालय प्रबंधन की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में दी गई।
