हिसार, 22 जनवरी । राजकीय महिला महाविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग
ने अंतर-जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रथम स्थान व भूगोल विभाग ने तृतीय स्थान
प्राप्त किया। अंतर-जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन आईजी राजकीय महाविद्यालय
टोहाना में किया गया था।
इस प्रदर्शनी का उद्देश्य विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच, रचनात्मकता व नवाचार
की भावना को विकसित करना था। इस प्रदर्शनी में रसायन शास्त्र विभाग की ओर से बीएससी-द्वितीय
कक्षा की छात्रा रेनू और अंजू ने पर्यावरण के अनुकूल प्लास्टिक पुनर्चक्रण-पर्यावरण
बचाओ विषय पर मॉडल प्रदर्शित किया गया।
यह मॉडल प्रोफेसर वासुदेवन के शोध कार्य पर
आधारित था। छात्रा रेनू और अंजू ने अपने मॉडल के माध्यम से वैज्ञानिक वासुदेवन के अवधारणाओं
को सरल एवं सहज भाषा में समझाया, जिसे अतिथियों ने विज्ञान प्रदर्शनी में खूब सराहा
की। भूगोल विभाग की ओर से बीए-द्वितीय कक्षा की छात्रा मुस्कान और हिमानी ने ‘पर्यावरण
संरक्षण में अरावली का महत्व’ विषय पर मॉडल प्रदर्शित किया। प्राचार्य डा. सतबीर सिंह सांगा ने गुरुवार काे रसायन शास्त्र
विभाग के प्रो. सत्येंद्र कुमार, डॉ. राकेश कुमार, भूगोल विभाग के डॉ.प्रदीप, डॉ. संजय
कुमार, कविता, ममता और डॉ. अजय कुमार के योगदान की सराहना की और छात्रा रेनू, अंजू,
मुस्कान और हिमानी को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
