जम्मू, 22 जनवरी । मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि इस सप्ताह जम्मू और कश्मीर में दो शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना है जिनमें से पहला गुरुवार को और दूसरा 26 जनवरी को अपना प्रभाव दिखाएगा।
उन्होंने बताया कि इन प्रणालियों के प्रभाव से घाटी के मैदानी इलाकों सहित व्यापक रूप से हल्की से मध्यम वर्षा/बर्फबारी होने की उम्मीद है।
उन्होंने कहा कि इन मौसम प्रणालियों की मुख्य गतिविधि 23 और 27 जनवरी को होगी।
मौसम विभाग ने श्रीनगर सहित मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई है जिसके चलते गुरुवार से शुरू होने वाली मौसम प्रणाली कश्मीर के मैदानी इलाकों में लंबे समय से चल रहे सूखे को समाप्त कर सकती है।
उन्होंने कहा कि इस प्रणाली से सड़क और हवाई यातायात बाधित हो सकता है।
कश्मीर घाटी इस समय 'चिल्ला-ए-कलां' की चपेट में है जो 40 दिनों की अत्यधिक ठंड की अवधि है जिसके दौरान रात का तापमान अक्सर हिमांक बिंदु से कई डिग्री नीचे चला जाता है और बर्फबारी की संभावना सबसे अधिक होती है। पिछले साल 21 दिसंबर को शुरू हुआ 'चिल्ला-ए-कलां' 30 जनवरी को समाप्त होगा।
कश्मीर के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई है जबकि घाटी के मैदानी इलाकों में इस सर्दी में अब तक बर्फ नहीं गिरी है।
