शाला विद्यार्थियों ने दी “सैनिकों के परिवारों के लिए फ़ूड मनी” | The Voice TV

Quote :

"मेहनत का कोई विकल्प नहीं, बस मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ते रहो।"

National

शाला विद्यार्थियों ने दी “सैनिकों के परिवारों के लिए फ़ूड मनी”

Date : 22-Jan-2026

 मुंबई, 22 जनवरी   ठाणे जिले में भिवंडी तहसील में केंद्र रहनाल के तहत ज़िला परिषद स्कूल कलवार के स्टूडेंट्स ने “सैनिकों के परिवारों के लिए फ़ूड मनी” नाम की एक अनोखी और प्रेरणा देने वाली पहल करके समाज के सामने देशभक्ति की जीती-जागती मिसाल पेश की है। इस पहल को स्कूल के क्लास V के विद्यार्थियों ने देश की सेवा में अपना सब कुछ कुर्बान करने वाले भारतीय सैनिकों के प्रति आभार जताने के मकसद से सफलतापूर्वक लागू किया।

इस पहल के तहत इकट्ठा हुई रकम Rs. 20 जनवरी, 2026 को ठाणे जिलाधिकारी डॉ. श्रीकृष्ण पांचाल के ऑफिस के ज़रिए सैनिक कल्याण निधि ऑफिस में 11,170/- जमा किए गए।

जब टीचर प्रशांत भोसले ने स्कूल रूटीन के दौरान यह कॉन्सेप्ट पेश किया, तो पूरे टीचिंग स्टाफ़ ने इसका स्वागत किया। स्टूडेंट्स को वीडियो और नरेशन के ज़रिए भारतीय सैनिकों की ज़िंदगी, उनके बलिदान, बॉर्डर पर आने वाली मुश्किलों और मुश्किल हालातों के बारे में जानकारी दी गई। इससे स्टूडेंट्स के मन में सैनिकों के लिए सम्मान और प्यार की भावना पैदा हुई।

स्कूल प्रिंसिपल अनिला कबाड़ी के मार्ग दर्शन में, स्कूल में वैल्यू एजुकेशन पर आधारित अलग-अलग गतिविधियां लगातार लागू की जा रही हैं, और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी कलवार ने भी इस पहल में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जैसे ही स्टूडेंट्स के मन में “हम रोज़ अपना पसंदीदा खाना खाते हैं, लेकिन हमारे सैनिक अक्सर आधा-अधूरा खाना खाकर बॉर्डर की रक्षा करते हैं” की बात घर कर गई, उन्होंने अपने खाने के पैसे गंगा में जमा करना शुरू कर दिया।

इस बीच, सरकार के निर्देश पर, गणेशोत्सव के दौरान, शिक्षा को फैलाने और बढ़ावा देने के मकसद से, क्लास V के स्टूडेंट्स ने पब्लिक गणेश मंडलों में जाकर गावलन और लिटरेसी सॉन्ग गाए। विद्यार्थियों की इस खास कोशिश से प्रभावित होकर गांव वालों ने आरती की थाली में शुभकामनाओं के तौर पर बड़ी रकम दान की। स्टूडेंट्स ने यह पूरी रकम सैनिकों के फंड के लिए कोष में जमा कर दी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement