भारत की अध्यक्षता में जी-20 व्यापार और निवेश समूह की मंत्री स्तर की दो दिवसीय बैठक आज जयपुर में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जी 20 के सदस्य देशो और आमंत्रित देशों के मंत्रियों और व्यापार और निवेश से जुडे संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में विस्तार से चर्चा के बाद सभी प्रतिनिधि वैश्विक व्यापार और निवेश को सरल और सहज बनाने पर सहमत हुए। बैठक के बाद पत्रकारों को संबोधित करते हुए केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस बैठक में तीन विषयों पर लिये गये निर्णय ऐतिहासिक है। उन्होंने बताया कि अंतरराष्टीय स्तर पर ग्लोबल वैल्यू चेन की मैपिंग और उसे एक पटल पर लाने पर सहमति बनी है। उन्होंने बताया कि सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों को सरलता से सूचनाएं पहुंचाने के लिए जयपुर कॉल फॉर एक्शन को अपनाया गया है। साथ ही अंतराष्टीय व्यापार में डिजिटलाइजेशन को बढावा देने का निर्णय भी किया गया है।
