प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल नई दिल्ली में बी-20 इंडिया सम्मेलन 2023 को संबोधित करेंगे। तीन दिन का यह सम्मेलन शुक्रवार को शुरू हुआ। बिजनेस-20 वैश्विक व्यापार समुदाय से संबंधित जी-20 वार्ता का आधिकारिक मंच है। 2010 में स्थापित बी-20 इस समूह के प्रमुख संगठनों में से एक है, जिसमें कम्पनियां और व्यापारिक संगठन प्रतिभागी हैं।
