अमूमन अजीबो-गरीब बयान देने वाली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अब एक चौंकाने वाला दावा किया है। उनका एक वीडियो वायरल हुआ है जो एक दिन पहले सोमवार का है। इसमें वह कह रही हैं कि महाभारत को काजी नजरूल इस्लाम ने लिखा था। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तीखा हमला बोला। वरिष्ठ भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि इतिहास को विकृत करना ममता बनर्जी की पुरानी आदत रही है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर शुभेंदु ने लिखा, "ममता बनर्जी द्वारा ऐतिहासिक घटनाओं को सार्वजनिक तौर पर तोड़-मरोड़ कर पेश करना आदत बन गई है। यह आम तौर पर लोगों को हास्य प्रदान करता है।
उन्होंने कहा, कोई भी नाराज नहीं दिखता क्योंकि हर कोई जानता है कि सीएम का सामान्य ज्ञान वास्तव में बहुत खराब है।लेकिन हाल ही में उनमें हिंदू धर्म से संबंधित तथ्यों को विकृत करने की प्रवृत्ति विकसित हो गई है।
चार जुलाई को उन्होंने एक टीवी साक्षात्कार देते हुए टिप्पणी की कि, उन्होंने या उनकी सरकार ने तारकेश्वर, कालीघाट, दक्षिणेश्वर और अन्य हिंदू तीर्थ स्थलों जैसे पवित्र मंदिरों का निर्माण किया है।
कल, 28 अगस्त को टीएमसीपी स्थापना दिवस के अवसर पर संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सबसे महान महाकाव्य महाभारत काजी नजरूल इस्लाम द्वारा लिखा गया था।
मुझे लगता है कि वह बहुत अच्छी तरह से जानती है कि महान ऋषि; महर्षि वेदव्यास महाभारत के रचयिता हैं लेकिन उन्होंने जानबूझ कर कहा कि महाभारत के रचयिता काजी नजरूल इस्लाम हैं।
ऐसा लगता है कि वह हमारे महान धर्म के बारे में तथ्यों को तोड़-मरोड़कर पेश करके संतुष्टि की विकृत भावना महसूस करती हैं।"
