रायपुर 31 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर बेटी इतिश्री के साथ आज (गुरुवार) आ रही हैं। वे शुक्रवार को बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
जिला प्रशासन रायपुर से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति का रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 11.05 बजे आगमन होगा। जहां राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मेयर एजाज ढेबर उनकी अगुवाई करेंगे। साथ ही मुख्य सचिव अमिताभ जैन, डीजीपी अशोक जुनेजा, रायपुर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल उनका स्वागत करेंगे।
एयरपोर्ट से राष्ट्रपति मुर्मू सीधे शांति सरोवर आश्रम पहुंच कर ‘ईयर ऑफ पॉजिटिव चेंज’ थीम की लॉन्चिंग करेंगी। दोपहर में वे राजभवन में ब्रह्माकुमारी प्रजापिता की ओर से आयोजित भोज में शामिल होंगी। रायपुर में वे महंत घासीदास संग्रहालय भी जाएंगी और राजभवन में रात्रि विश्राम करेंगी। दूसरे दिन यानी 01 सितंबर की सुबह बिलासपुर में गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी।
राष्ट्रपति के प्रवास के दौरान रायपुर एयरपोर्ट से लेकर वीआईपी रोड, तेलीबांधा, शंकर नगर, गायत्री नगर, अनुपम नगर से लेकर सड्डू और राजभवन की सड़कें अलग-अलग समय में आधे-आधे घंटे तक बंद रहेगी। पुलिस ने इन सड़कों का ट्रैफिक डायवर्ट किया है। सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गए हैं।
