17 सितंबर को "स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार" अभियान की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को कोलकाता में आयोजित होने वाले संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2025 का उद्घाटन करेंगे। रक्षा मंत्रालय ने जानकारी दी है कि यह तीन दिवसीय सम्मेलन सशस्त्र बलों की मेज़बानी में आयोजित किया जाएगा।
इस वर्ष सम्मेलन का मुख्य विषय है: "सुधारों का वर्ष – भविष्य के लिए परिवर्तन"। यह सम्मेलन रक्षा सुधारों, बदलावों और परिचालन तैयारियों पर केंद्रित रहेगा। इसका उद्देश्य सशस्त्र बलों को जटिल भू-रणनीतिक हालात में और अधिक सक्षम, चुस्त और निर्णायक बनाना है।
संयुक्त कमांडर सम्मेलन, सशस्त्र बलों का सर्वोच्च स्तर का मंच है, जो देश के शीर्ष सैन्य और नागरिक नेतृत्व को रणनीतिक एवं वैचारिक विचार-विमर्श के लिए एक साथ लाता है।
17 सितंबर को लॉन्च होगा “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान
एक अन्य कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री मोदी 17 सितंबर को “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान की शुरुआत करेंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया पर बताया कि इस पहल का उद्देश्य महिलाओं और बच्चों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की पहुँच और गुणवत्ता में सुधार करना है।
अभियान के तहत देशभर में 75,000 स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाएंगे, जो आयुष्मान आरोग्य मंदिरों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों और अन्य सरकारी स्वास्थ्य सुविधाओं में संचालित होंगे। ये शिविर खासतौर पर महिलाओं और बच्चों की स्वास्थ्य आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सेवाएं प्रदान करेंगे।
इसके साथ ही, पोषण माह के अंतर्गत सभी आंगनवाड़ियों में पोषण, स्वास्थ्य जागरूकता और समग्र कल्याण को बढ़ावा देने वाली गतिविधियाँ चलाई जाएंगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि इन पहलों का लक्ष्य स्वस्थ परिवारों और सशक्त समुदायों का निर्माण करना है। उन्होंने सभी निजी अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवा से जुड़े हितधारकों से इस अभियान में सक्रिय भागीदारी की अपील की है।