Quote :

" लक्ष्य निर्धारण एक सम्मोहक भविष्य का रहस्य है " -टोनी रॉबिंस

Art & Music

मैडवर्स ने प्रतिभाशाली संगीतकारों के लिए की फंड की घोषणा, आवेदन 15 नवंबर तक

Date : 20-Oct-2023

टेक-ड्राइवन म्यूजिक प्लेटफॉर्म मैडवर्स ने देश के प्रतिभाशाली संगीतकारों को सशक्त मंच प्रदान करने के लिए मैडवर्स इंपावर फंड की घोषणा की है। इसके लिए 15 नवंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। इसमें आयु का कोई बंधन नहीं है। हर चयनित संगीत साधक को 50,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। अधिकतम फंड 1.5 लाख रुपये निर्धारित है। विजेताओं की घोषणा 29 नवंबर को रंगारंग समारोह में की जाएगी। यह जानकारी मैडवर्स के संस्थापक और सीईओ रोहन नेशो जैन ने म्यूजिकल इवेंट में दी।

उन्होंने बताया कि इसका मकसद स्वतंत्र संगीतकारों को शानदार प्लेटफॉर्म देना है। साथ ही इसके दो खास घटक हैं-पहला मार्केटिंग फंड। दूसरा- मिक्स और मास्टर फंड। इस पहल में सुपरकिक्स इंडिया, ग्लोबल म्यूजिक इंस्टीट्यूट और इंडियन म्यूजिक डायरीज साथ हैं। जैन ने बताया कि इसके पैनल में उन समेत, अनुराग टगट, ध्रुव विश्वनाथ, कामाक्षी खन्ना और संध्या सुरेंद्रन हैं। यह पैनल ही आवेदनों में से तीन श्रेष्ठ कलाकारों या बैंड्स का चयन करेंगे। इन तीनों को भविष्य में एआई आधारित मार्केटिंग कंपनी सिम्फोनीओएस की रिलीज में प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। सिम्फोनीओएस डेटा-संचालित, स्मार्ट-स्वचालित प्लेटफॉर्म है।

जैन ने वसंत कुंज में अनम्यूट के सुरों से सजी शाम में मोहित सेनगुप्ता, मामुली और रोह की प्रस्तुति की तारीफ की। यह संगीत संध्या स्किलबॉक्स के सहयोग से सजाई गई।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement