फरवरी में कई फिल्में करेंगी कमाल, बड़े पर्दे पर मचाएगी जबरदस्त धमाल | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

फरवरी में कई फिल्में करेंगी कमाल, बड़े पर्दे पर मचाएगी जबरदस्त धमाल

Date : 06-Feb-2024

 साल 2024 का दूसरा महीना शुरू हो चुका है और इस महीने सिनेमाघरों में कई बड़ी फिल्में रिलीज होने वाली हैं। फरवरी का महीना दर्शकों के लिए एंटरटेनमेंट, एक्शन, रोमांस, क्राइम, सस्पेंस से भरी कई जबरदस्त फिल्में लेकर आने वाला है।

 

यदि आप भी बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन हैं, तो फरवरी का महीना आपके लिए खास होने वाला है। तो चलिए जान लेते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में सिनेमाघरों में भौकाल मचाने वाली है।

'आर्टिकल-370'

बॉलीवुड जगत की खूबसूरत एक्ट्रेस यामी गौतम की अपकिंग फिल्म 'आर्टिकल-370' बेहद जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। अगर बात करें फिल्म की कहानी की तो यह फिल्म जम्मू कश्मीर में लागू होने वाली धारा-370 से रिलेटिड है जिसमें आप यामी को इंडियन रॉ एजेंट का किरदार निभाते हुए देखेंगे। ये फिल्म 23 फरवरी 2024 को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है।

'तेरी बातों में उलझा जिया'

कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड के फेमस अभिनेता शाहिद कपूर और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'तेरी बातों में उलझा जिया' का टीजर रिलीज हुआ था जिसे देखने के बाद फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। दरअसल इस फिल्म में शाहिद और कृति सेनन बड़े पर्दे पर पहली बार एक साथ दिखेंगे। शाहिद और कृति की अपकमिंग फिल्म 9 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

'लव सेक्स और धोखा-2' 

'लव सेक्स और धोखा' फिल्म का पहला पार्ट साल 2010 में ही रिलीज हो गया था अब इसका सीक्वल एपिसोड पार्ट-2, 16 फरवरी 2024 को रिलीज होगी। जिसमें आप अहम रोल में राजकुमार राव संग नुसरत भरूचा को बड़े पर्दे पर देखेंगे।

 

'कुछ खट्टा हो जाए'

 

पंजाब के मशहूर सिंगर गुरु रंधावा की अपकमिंग फिल्म 'कुछ खट्टा हो जाए' 16 फरवरी 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। इस फिल्म में गुरू रंधावा संग बॉलीवुड के कई हस्ती अनुपम खेर, साईं मांजरेकर, इला अरुण, अतुल श्रीवास्तव और परितोष त्रिपाठी भी दिखाई देंगे।

'आखिर पलायन कब तक'

'आखिर पलायन कब तक' सिनेमाघरों में 16 फरवरी 2024 को दस्तक देने वाली है। आप इस फिल्म में राजेश शर्मा, भूषण पटेल, गौरव शर्मा, चितरंजन गिरी जैसे मंझे कलाकार को धमाकेदार एक्टिंग के साथ देख सकेंगे।

'सेक्शन 108'

 

नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ने इंडस्ट्री में अपनी मेहनत और लगन से एक अलग ही पहचान बनाई है जिन्हे देखने के लिए दर्शक लम्बे समय का इंतजार करते हैं। ऐसे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक क्राइम थ्रिलर फिल्म 'सेक्शन 108' 2 फरवरी को ही सिनेमाघरों (ओटीटी पर) रिलीज हुई है।

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement