Quote :

किसी भी व्यक्ति की वास्तविक स्थिति का ज्ञान उसके आचरण से होता हैं।

Art & Music

सारा अली खान की फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' ओटीटी पर रिलीज

Date : 22-Mar-2024

 किसी देशभक्त या मशहूर शख्सियत के किरदार को पर्दे पर जीवंत करना सबसे बड़ी चुनौती होती है, लेकिन सारा अली खान ने इस चुनौती को पूरा करके दिखा दिया है। वर्ष 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन पर आधारित इस फिल्म में भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक बेहद अनोखे और अलग पहलू की कहानी दर्शाई गई है। फिल्म 'ऐ वतन मेरे वतन' उषा मेहता के जीवन पर आधारित है। सारा अली खान ने उषा मेहता का किरदार निभाया है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर 21 मार्च को रिलीज हुई है।



उषा मेहता ने गुप्त रेडियो के माध्यम से भारत के युवाओं से ब्रिटिश शासन के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी। इससे अंग्रेजों के विरुद्ध स्वतंत्रता संग्राम को एक नई दिशा मिली। सारा अली खान की यह नई फिल्म 21 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। फिल्म धर्मा एंटरटेनमेंट प्रोडक्शंस द्वारा निर्मित और करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा सह-निर्मित है। इसके अलावा फिल्म में सचिन खेडेकर, अभय वर्मा, स्पर्श श्रीवास्तव, एलेक्स ओ''नील और आनंद तिवारी भी हैं।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement