'बड़े मियां छोटे मियां' का धमाकेदार 3 मिनट 32 सेकंड का ट्रेलर रिलीज | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

'बड़े मियां छोटे मियां' का धमाकेदार 3 मिनट 32 सेकंड का ट्रेलर रिलीज

Date : 27-Mar-2024

 बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर ‘बड़े मियां छोटे मियां’ फिल्म के गाने रिलीज होने के बाद से ही दर्शक फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। दर्शकों के उत्साह को देखते हुए आज फिल्म का कुल 3 मिनट 32 सेकंड का शानदार ब्लॉकबस्टर ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इसमें अक्षय-टाइगर जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।



ट्रेलर में अक्षय और टाइगर देश को आतंकी हमले से बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। ट्रेलर की शुरुआत में हेलीकॉप्टर और सेना की गाड़ियां नजर आती हैं। तभी बैकग्राउंड में एक खतरनाक दुश्मन की आवाज आती है, एक ऐसा दुश्मन जो मौत से भी नहीं डरता। उनके इस दुश्मन का न तो कोई नाम है और न ही कोई पहचान। इस दुश्मन का एक ही लक्ष्य है और वह है बदला। तभी एक जोरदार धमाका होता है और कारें किसी खिलौने की तरह उड़ने लगती हैं। जब एक अधिकारी नकाब पहने व्यक्ति से पूछता है कि तुम कौन हो, तो वह कहता है, ‘मैं प्रलय हूं’।



बड़े मियां छोटे मियां अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म का निर्माण वासु भगनानी, दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी, हिमांशु किशन मेहरा और अली अब्बास जफर ने किया है। यह फिल्म 10 अप्रैल को ईद के मौके पर बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। अक्षय कुमार आखिरी बार ‘मिशन रानीगंज’ में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं की।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement