राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने 10 मई को होगी रिलीज | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत- आ रहा है सबकी आंखें खोलने 10 मई को होगी रिलीज

Date : 01-Apr-2024

 टी-सीरीज़ फिल्म्स आपको तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित फिल्म "श्रीकांत - आ रहा है सबकी आंखें खोलने" इस साल 10 मई को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर रिलीज़ होने के लिए पूरी तरह तैयार है।



पहले इस फिल्म इस नाम SRI रखा गया था जो अब बदलकर "श्रीकांत - आ रहा है सबकी आंखें खोलने" कर दिया गया है। यह फिल्म श्रीकांत बोला की दिल को छू जाने वाली कहानी दर्शकों के समक्ष लाने के लिए पूरी तरह तैयार है। तुषार हीरानंदानी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में राजकुमार राव, अलाया एफ, ज्योतिका और शरद केलकर अहम किरदार में नजर आएंगे। फिल्म उद्योगपति श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जिन्होंने अपनी दृश्यहीनता को अपने सपनों पर हावी नहीं होने दिया और बोलेंट इंडस्ट्रीज की स्थापना की।



गुलशन कुमार और टी-सीरीज़ प्रस्तुत करते हैं, टी-सीरीज़ फ़िल्म्स और चाक एन चीज़ फ़िल्म्स प्रोडक्शन एलएलपी की फिल्म ''श्रीकांत - आ रहा है सबकी आंखें खोलने'' जिसे तुषार हीरानंदानी ने डायरेक्ट किया है, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी द्वारा निर्मित यह फिल्म अक्षय तृतीया के अवसर पर यानी कि 10 मई 2024 को देशभर में रिलीज होगी।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement