Quote :

"लक्ष्य निर्धारित करना अदृश्य को दृश्य में बदलने का पहला कदम है" -टोनी रॉबिंस

Art & Music

प्रशांत वर्मा ने रिलीज किया 'जय हनुमान' का 3डी पोस्टर

Date : 24-Apr-2024

 ऐसा प्रतीत होता है कि प्रशांत वर्मा का भगवान हनुमान से कुछ गहरा संबंध है। ‘हनु-मन’ की सफलता के बाद प्रशांत ने जनवरी में ‘जय हनुमान’ की घोषणा की। अब हनुमान जयंती के दिन प्रशांत वर्मा ने फैंस के लिए एक और 3 डी पोस्टर रिलीज किया है।



‘जय हनुमान’ के इस शानदार पोस्टर के साथ फैंस का उत्साह काफी बढ़ गया है। फैंस उनके अगले प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे है। नए पोस्टर में हनुमानजी को एक ड्रैगन के सामने मजबूती से खड़े हुए दिखाया गया है। अपने वादे को निभाते हुए प्रशांत न केवल ड्रेगन को स्क्रीन पर लाने के अपने फैसले के साथ आगे बढ़ रहे हैं, बल्कि दर्शकों को आईमैक्स 3डी में फिल्म का अनुभव भी कराएंगे।



प्रशांत वर्मा ने सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) के अंतर्गत ‘हनु-मन’ की शुरुआत की। पीवीसीयू के लिए प्रशांत का दृष्टिकोण इसे भारत का एक सुपरहीरो यूनिवर्स बनाना है। उसी के लिए प्रशांत वर्मा का इरादा भारतीय इतिहास से पौराणिक शख्सियतों की कहानियां बताने और उन्हें बड़े पैमाने पर बड़े पर्दे पर लाने का है। जय हनुमान को फैंस IMAX 3D और 70mm पर देख सकेंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement