बीते साल अचानक दिल का दौरा पड़ने से मरणासन्न स्थिति में पहुंचे अभिनेता श्रेयस तलपदे फिर से फिल्मों में सक्रिय हैं। उनकी नई फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ शुक्रवार को रिलीज हो रही है। श्रेयस इन दिनों बहुत सावधानी के साथ काम कर रहे हैं। कॉमेडी उनका खास स्टाइल रहा है और सुपरहिट फिल्म ‘पुष्पा’ में उनकी अल्लू अर्जुन के लिए की गई डबिंग लोगों को फिर याद आ रही है। श्रेयस तलपदे से एक मुलाकात।
फिल्म ‘कर्तम भुगतम’ कर्म और फल की बात करती है, आपका कितना यकीन है इसमें?
ये फिल्म जैसा कि ट्रेलर में दिखाया गया है, एक रहस्यमयी कहानी की बात करती है। इसमें कर्म की बात की गई है। और, यह हमारी संस्कृति में रचा बसा है। मैं यही कह सकता हूं कि हमारे कर्म अच्छे हो तो फल भी अच्छा ही रहेगा।
जैसे कि आपका बिल्कुल मृत्यु के करीब जाकर लौट आना?
मैंने, मेरे परिवार ने, मेरी पत्नी ने कुछ तो अच्छा किया ही होगा कि ईश्वर ने मुझे ये आशीर्वाद दिया। मैं सिगरेट नहीं पीता हूं। शराब भी कभी कभार, कह लीजिए कि महीने में एक बार, पी लेता रहा हूं। डायबिटीज मुझे है नहीं। थोड़ा बहुत कोलेस्ट्रॉल बढ़ा रहा होगा, जिसकी दवा चल रही थी। एक स्वस्थ व्यक्ति को एकदम से दिल का दौरा पड़ना ये बात मैंने कोरोना संक्रमण काल से पहले तो कभी नहीं सुनी थी।
इसके लिए आप कोरोना वैक्सीन को भी जिम्मेदार मानते हैं?
इस बारे में मैं निश्चित रूप से तो कुछ नहीं कह सकता लेकिन जो कुछ लोग कह रहे हैं, जो कुछ इसे बनाने वाली कंपनी कह रही है, उसे बिल्कुल नकारा भी नहीं जा सकता। दुनिया एक महामारी से गुजर रही थी, ऐसे में सबने एक प्रवाह में आकर एक दवा ली। हमें नहीं पता कि हमने अपने शरीर में क्या ले लिया है?
