Quote :

शब्द विचारी जो चले, गुरुमुख होय निहाल | काम क्रोध व्यापै नहीं, कबूँ न ग्रासै काल ||

Art & Music

चुनावी नतीजे देख निराश हुए 'रामायण' के लक्ष्मण

Date : 06-Jun-2024

 मुंबई ।  लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजे 4 जून को चुनाव आयोग ने घोषित किए। 543 सीटों में बीजेपी ने 240 सीटें जीती, वहीं कांग्रेस 99 सीटों पर रही। एनडीए  ने तीसरी बार बहुमत हासिल किया है, लेकिन बीजेपी अकेले बहुमत (272) के आंकड़े को नहीं छू पाई।  

बीजेपी को उम्मीद के मुताबिक कम सीटें मिली हैं. सबसे ज्यादा लोग इस बात से हैरान है कि यूपी के अयोध्या में बीजेपी हार गई। चुनावी नतीजों पर फिल्मी सितारों के भी रिएक्शन आने लगे हैं।

रामायण शो में लक्ष्मण का रोल कर फेमस हुए सुनील लहरी ने नतीजों पर निराशा जताई है। इंस्टा पर सुनील ने वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो अपनी निराशा जताते हैं। साथ ही अरुण गोविल और कंगना रनौत को जीत की बधाई देते हैं। कैप्शन में उन्होंने लिखा- चुनाव के परिणाम देखकर बहुत ज्यादा निराशा हुई, एक तो मतदान कम और ये परिणाम, परंतु एक बात की खुशी हुई मेरे दो पसंदीदा लोग चुनाव जीते... दोनों को ढेर सारी बधाई।

 

 

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement