विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का नया पोस्टर रिलीज | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' का नया पोस्टर रिलीज

Date : 20-Jan-2025

 विक्की कौशल की आने वाली फिल्म 'छावा' को लेकर हर कोई उत्सुक है। इस फिल्म में विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका में नजर आएंगे। 'छावा' की चर्चा पिछले साल से ही थी। इससे पहले 'छावा' का नया पोस्टर लॉन्च किया गया है। 22 काे फिल्म 'छावा' का ट्रेलर लॉन्च होगा। इस पोस्टर में हम संभाजी महाराज के किरदार में विक्की का लाल अवतार देखने काे मिला। विक्की का लुक आपको भी हंसने पर मजबूर कर देगा।

'छावा' के नए पोस्टर से दर्शकाें में बड़ी उत्सुकता

मैडॉक फिल्म्स ने फिल्म 'छावा' का नया पोस्टर लॉन्च किया है। इस पोस्टर में पृथ्वी, जल, अग्नि और वायु का अनुकरण करके संभाजी महाराज के विभिन्न रूपों को पोस्टर में दिखाया गया है। इस पोस्टर में शंभूराज के रूप में विक्की कौशल को पानी के माध्यम से घोड़े की सवारी करते हुए हाथ में त्रिशूल व कवच पहने और दुश्मनों से आमने-सामने लड़ते हुए देखा जा सकता है। शरीर में कांटा चुभाने वाला 'छावा' का पोस्टर बेहद खराब है। अब हर कोई फिल्म के ट्रेलर को लेकर उत्सुक है। क्योंकि ट्रेलर से ही पता चल जाएगा कि फिल्म में छत्रपति शिवराय के किरदार में कौन सा एक्टर नजर आएगा।

फिल्म 'छावा' का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर 22 जनवरी को रिलीज होगा। इस ट्रेलर से पता चलेगा कि फिल्म में कौन-कौन से कलाकार नजर आएंगे। 'छावा' में विक्की कौशल को छत्रपति शंभू राजेन, रश्मिका मंदाना को येसुबाई और अक्षय खन्ना को औरंगजेब के रूप में दिखाया जाएगा। फिल्म 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। 'छावा' का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement