पहाड़ों की वादियों में कंगना खोल रहीं खूबसूरत कैफे, वैलेंटाइन-डे पर होगा उद्घाटन | The Voice TV

Quote :

साहस वह सीढ़ी है जिस पर अन्य सभी सद्गुण टिके रहते हैं- क्लेयर बूथ लूस

Art & Music

पहाड़ों की वादियों में कंगना खोल रहीं खूबसूरत कैफे, वैलेंटाइन-डे पर होगा उद्घाटन

Date : 06-Feb-2025

 एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अभिनय, निर्देशन और राजनीति जैसे विभिन्न क्षेत्रों में काम किया है। कंगना हमेशा अपनी फिल्मों के जरिए दर्शकों को कुछ अलग देने की कोशिश करती हैं। वे कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर भी अपनी सशक्त राय व्यक्त करती हैं। इसलिए सोशल मीडिया पर हमेशा उनकी चर्चा होती रहती है। अब कंगना ने एक अलग क्षेत्र में कदम रख दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी जानकारी दी है।

कंगना रनौत अब होटल कारोबार की दुनिया में भी कदम रख रही हैं। उन्होंने हिमाचल प्रदेश में 'द माउंटेन स्टोरी' रेस्टोरेंट के साथ इस व्यवसाय में अपना पहला कदम रखा है। यहां आने वाले लोग हिमाचल प्रदेश के विभिन्न व्यंजनों का स्वाद ले सकेंगे।

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें 'द माउंटेन स्टोरी' कैफे और रेस्टोरेंट की झलक दिखाई गई है। वीडियो में कंगना होटल में प्रवेश करती हैं। जब वे प्रवेश करती हैं तो दो कर्मचारी उनका स्वागत करते हैं। बाहर की बर्फीली ठंड से बचाव के लिए अंदर एक चिमनी लगाई गई है। इसके अलावा, वीडियो में यहां की मेज और कुर्सियां ​​भी दिखाई दे रही हैं। इसके बाद, ऐसा प्रतीत होता है कि कुछ स्थानीय लोग होटल में खाना खाने आये थे। उनके सामने विभिन्न पारंपरिक हिमालयी व्यंजनों की प्लेट रखी गई है। अंत में, वीडियो में कंगना खुद वहां टेबल सेट करती नजर आ रही हैं।

इस वीडियो में कंगना कहती हैं, "कैफे और रेस्टोरेंट ‘द माउंटेन स्टोरी’ की शुरुआत बचपन की यादों और मां के हाथ के खाने की खुशबू से प्रेरित होकर की।" कंगना ने इस वीडियो के कैप्शन में भी लिखा, "मेरा बचपन का सपना सच हुआ, हिमालय की खुशियों में मेरा छोटा सा कैफे- द माउंटेन स्टोरी, यह एक प्रेम कहानी है।"

कंगना ने वीडियो के कैप्शन में यह भी बताया है कि उनका 'द माउंटेन स्टोरी' कैफे और रेस्टोरेंट कब खुलेगा। यह कैफे और रेस्टोरेंट 'वेलेंटाइन डे' के अवसर पर खुल रहा है। उन्होंने लिखा, "कैफे और रेस्टोरेंट 'द माउंटेन स्टोरी' 14 फरवरी को खुल रहा है।"

कंगना ने इस कैफे और रेस्टोरेंट की कुछ अन्य तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। एक तस्वीर में 'द माउंटेन स्टोरी' कैफे और रेस्टोरेंट का गेट दिखाया गया है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement