पद्मावत की फिर से सिनेमाघरों में वापसी, संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस ने मनाया री-रिलीज का जश्न | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

पद्मावत की फिर से सिनेमाघरों में वापसी, संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस ने मनाया री-रिलीज का जश्न

Date : 07-Feb-2025

सात साल पहले संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' ने सिनेमा की दुनिया में नया मुकाम हासिल किया था। अब जब ये फिल्म फिर से सिनेमा हॉल में आई है, तो लोग फिर से इस शानदार ऐतिहासिक फिल्म को एंजॉय कर रहे हैं।

फिल्म की फिर से रिलीज़ को लेकर संजय लीला भंसाली प्रोडक्शंस ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला और बताया कि कैसे फिल्म ने भारतीय सिनेमा में एक अलग पहचान बनाई है और आज भी उसका असर बरकरार है। रणवीर सिंह के अलाउद्दीन खिलजी, दीपिका पादुकोण के रानी पद्मावती और शाहिद कपूर के दमदार महारावल रतन सिंह के रोल के साथ पद्मावत संजय लीला भंसाली की शानदार कहानी कहने का बेहतरीन तरीका साबित हुई।

पद्मावत ने 2018 में रिलीज़ होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर 571.98 करोड़ की कमाई की थी और साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी। फिल्म का हर फ्रेम चाहे वह शानदार ओपनिंग हो या इमोशन से भरा क्लाइमेक्स एक विज़ुअल मास्टरपीस था। फिल्म की कहानी ने दुनियाभर के दर्शकों को आकर्षित किया था।-


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement