लव फिल्म्स की 'वध 2' टीम ने महाकुंभ में की शिरकत, संगम घाट पर किया पवित्र स्नान | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

लव फिल्म्स की 'वध 2' टीम ने महाकुंभ में की शिरकत, संगम घाट पर किया पवित्र स्नान

Date : 08-Feb-2025

 भव्य और आध्यात्मिक माहौल में थ्रिलर फिल्म वध-2 की टीम के सदस्य संजय मिश्रा, नीना गुप्ता, डायरेक्टर जसपाल सिंह संधू और प्रोड्यूसर अंकुर गर्ग ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में शिरकत की। फिल्म की सफलता और सकारात्मक ऊर्जा के लिए उन्होंने संगम घाट पर पवित्र स्नान किया और अक्षय वट मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। इस आध्यात्मिक यात्रा ने न सिर्फ फिल्म से जुड़ी टीम को आस्था से जोड़ा, बल्कि वध 2 की जड़ें भी एक गहरे आध्यात्मिक आधार से जुड़ गईं।

संजय मिश्रा इस बार कुंभ में यूपी पुलिस के साइबर बाबा बने। वह हाल ही में अपनी टीम के साथ आशीर्वाद लेने पहुंचे। उनका मकसद साफ है श्रद्धालुओं को साइबर ठगी और ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाना। ये उनके लिए बस एक औपचारिकता नहीं थी, बल्कि एक नई शुरुआत थी। महाकुंभ की ऊर्जा ने फिल्म की टीम को एक तरह से दिव्य प्रेरणा दी और इसने फिल्म के निर्माण के लिए एक जबरदस्त माहौल बना दिया। ऐसे में इस समय फिल्म की शूटिंग भोपाल, मुंबई और मनाली में चल रही है।

दिलचस्प बात ये है कि 'वध' शब्द खुद में हिंदू पुराणों की उस भावना को समाहित करता है, जिसमें देवता राक्षसों को हराते हैं, जो बुराई वध का सही तरीके से अंत दर्शाता है, न कि हत्या। 2022 में रिलीज़ हुई वध एक अनोखी थ्रिलर थी, जिसने अपनी दमदार कहानी और संजय मिश्रा व नीना गुप्ता की शानदार परफॉर्मेंस से दर्शकों को बांधकर रखा। 'वध 2' का निर्देशन जसपाल सिंह संधू कर रहे हैं और ये फिल्म पहले पार्ट की तरह ही कहानी और एक्टिंग को और भी दमदार बनाने की कोशिश करेगी


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement