रेखा ऐश्वर्या राय पर लुटाती हैं प्यार, इन मौकों पर साबित किया अपना लगाव | The Voice TV

Quote :

"जिन्दगी के लक्ष्य में प्राप्ती करते समय सिर्फ 2 सोच रखनी चाहिए, अगर रास्ता मिल गया तो ठीक, नहीं तो रास्ता में खुद बना लूँगा।"

Art & Music

रेखा ऐश्वर्या राय पर लुटाती हैं प्यार, इन मौकों पर साबित किया अपना लगाव

Date : 22-Feb-2025

रेखा बॉलीवुड के बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं, एक वक्त पर वो इंडस्ट्री पर राज करती थीं. कई जगहों पर उनके और अमिताभ बच्चन के रिश्ते में भी होने की खबर थी. हालांकि, दोनों ही अपने-अपने जिंदगी में हैं, लेकिन एक्ट्रेस को अक्सर अपनी फीलिंग खुले में इजहार करती दिखाई देती हैं. केवल अमिताभ ही नहीं रेखा उनके परिवार के सदस्यों को भी काफी मानती हैं, जिनमें से उनकी बहू ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम सबसे ऊपर आता है |

रेखा अक्सर ही ऐश्वर्या की तारीफ करते या लोगों के बीच उनका बचाव करते नजर आ जाती हैं. दोनों का प्यार एक-दूसरे के लिए सामने झलकता रहता है. यहां तक ऐश्वर्या सरेआम रेखा को रिस्पेक्ट देते हुए मां कहकर बुलाती हैं. एक पुराने अवॉर्ड शो में ऐश्वर्या ने उन्हें मां कहकर बुलाया था. जब भी रेखा ऐश्वर्या से मिलती हैं, तो वो उन्हें गले लगाते और चूमते दिखती हैं. हालांकि और भी कई ऐसे कई मौके रहे हैं, जब रेखा एक्ट्रेस पर प्यार लुटाते नजर आई हैं |

ऐश्वर्या को लिखा था लेटर

जब ऐश्वर्या को इंडस्ट्री में 20 साल पूरे हुए थे, तो रेखा ने एक्ट्रेस को एक इमोशनल लेटर लिखा था. इस उन्होंने एक्ट्रेस को बहती नदी की तरह कहा था, जो कभी स्थिर नहीं रहती है. आगे उन्होंने लिखा था कि लोग दूसरों के शब्दों या कामों को भूल सकते हैं लेकिन वे हमेशा याद रखेंगी कि किसी ने उन्हें कैसा महसूस कराया. उन्होंने ऐश्वर्या को साहस की जीती जागती मिसाल कहा था. एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि तुम अपने आप में पूरी हो, तुम्हें किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. उन्होंने लिखा, ‘बेबी, तुमने बहुत लंबा सफर तय किया है, कई रुकावटों को पार किया और अपनी ऊंचाई हासिल किया है |

दिया था मुंहतोड़ जवाब

काफी वक्त पहले ऐश्वर्या को प्लास्टिक कह कर ट्रोल किया जा रहा था. उस वक्त भी रेखा ने सामने आकर उनकी साइड ली थी. उन्होंने कहा था, जितनी मॉडल्स को मैं पसंद करती हूं उन सभी में से मुझे ऐश्वर्या सबसे ज्यादा पसंद करती हूं. मैं इस बात को बिल्कुल नहीं मानती की वो प्लास्टिक हैं. अगर जरूरत पड़ेगी, तो मैं उनके लिए शेरनी की तरह लड़ने के लिए तैयार रहूंगी. आगे उन्होंने लिखा था कि जब तक मैंने उमराव नहीं किया, यह असंभव लगता था कि उर्दू बोलने वाली एक तमिल लड़की काम करेगी. इसी तरह इस साउथ इंडियन लड़की को उमराव में अपनी क्षमता का एहसास होना चाहिए. उसे खुद को साबित करने के लिए हॉलीवुड जाने की जरूरत नहीं है वह हमारी अपनी है |


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement