पहले हफ्ते में ही मोहनलाल की फिल्म 'L2: एम्पुरान' ने 50 करोड़ी क्लब में बनाई जगह | The Voice TV

Quote :

तुम खुद अपने भाग्य के निर्माता हो - स्वामी विवेकानंद

Art & Music

पहले हफ्ते में ही मोहनलाल की फिल्म 'L2: एम्पुरान' ने 50 करोड़ी क्लब में बनाई जगह

Date : 31-Mar-2025

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म 'L2: एम्पुरान' की कमाई सलमान खान की 'सिकंदर' के रिलीज होते ही कुछ हद तक धीमी हो गई है। यह फिल्म27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही थी। इस फिल्म में मोहनलाल के साथ पृथ्वीराज सुकुमारन भी मुख्य भूमिका में हैं। हमेशा की तरह दोनों कलाकारों के बेहतरीन अभिनय को दर्शकों और क्रिटिक्स से काफी सराहना मिल रही है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'L2: एम्पुरान' बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बना पाएगी या 'सिकंदर' का जलवा इस पर भारी पड़ेगा।

बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म 'L2: एम्पुरान' ने रिलीज होने के चौथे दिन 14 करोड़ रुपये की कमाई की। इसके साथ ही फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 59.35 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। फिल्म ने मलयालम भाषा में 13 करोड़ रुपये, तेलुगु में 31 लाख रुपये, तमिल में 45 लाख रुपये, हिंदी में 20 लाख रुपये और कन्नड़ में 4 लाख रुपये कमाए। फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। ऐसे में फिल्म को हिट होने के लिए अभी लंबा सफर तय करना होगा। अब देखना यह होगा कि क्या यह फिल्म आगे भी बॉक्स ऑफिस पर अपनी रफ्तार बनाए रख पाएगी या सलमान खान की 'सिकंदर' इसका दबदबा कम कर देगी।

मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर फिल्म 'L2: एम्पुरान' ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ रुपये की जबरदस्त ओपनिंग की, जो मलयालम सिनेमा के इतिहास में सबसे बड़ी ओपनिंग साबित हुई। फिल्म ने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि ब्रिटेन में भी इतिहास रच दिया है। यह ब्रिटेन में सबसे बड़ी ओपनिंग लेने वाली पहली भारतीय फिल्म बन गई है। 'L2: एम्पुरान', 2019 में आई ब्लॉकबस्टर 'लूसिफर' का सीक्वल है और इसका निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है। फिल्म के भव्य एक्शन और मोहनलाल के दमदार अभिनय को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload










Advertisement