बिजनौर की कुलप्रकाश कौर की बॉलीवुड में एन्ट्री, 'हक' फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम की बनीं बेटी | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Art & Music

बिजनौर की कुलप्रकाश कौर की बॉलीवुड में एन्ट्री, 'हक' फिल्म में इमरान हाशमी और यामी गौतम की बनीं बेटी

Date : 17-Nov-2025

बिजनौर,। उत्तर प्रदेश के बिजनाैर जिले की कुल प्रकाश कौर ने 'हक' फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा है। वह इस फिल्म में अभिनेता इमरान हाशमी और अभिनेत्री यामी गौतम की बेटी का किरदार निभा रही हैं। यह फिल्म इसी माह 7 नवंबर को देश के सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। जंगली पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 1985 के ऐतिहासिक शाहबानो केस पर आधारित है। यह फिल्म तीन तलाक और मुस्लिम महिलाओं के गुजारा भत्ता के कानूनी संघर्ष को दर्शाती है।

फिल्म में पति अब्बास द्वारा दूसरी शादी कर पहली पत्नी शाहबानो को बेटियाें सहित बच्चाें काे अलग करने की कहानी है। 1985 में सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं को गुजारा भत्ता अधिकार देते हुए ऐतिहासिक फैसला सुनाया था। कुलप्रकाश कौर मूल रूप से नकीबपुर निवासी खालसा इंटर कॉलेज नूरपुर के पूर्व हिंदी प्रवक्ता डॉक्टर संतोष सिंह खालसा की पोती है। वह डॉक्टर जसविंदर सिंह और सरजीत कौर की 12 वर्षीय बेटी है । कुलप्रकाश लखनऊ के प्रतिष्ठित सेंट एग्नेस स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा है ।

'हक' फिल्म में डेब्यू से पहले कुलप्रकाश कौर फैशन शो, रैंप वॉक मॉडलिंग और विज्ञापन के लिए फोटो शूट कर चुकी है। उन्हें बचपन से ही अभिनय का शौक है। लेकिन उनका सपना आईएएस बनकर देश की सेवा करना है। जनपदवासी बेटी कुलप्रकाश कौर की प्रसिद्धि पर प्रसन्न हैं |


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement