उदयपुर की ग्रैंड वेडिंग में माधुरी दीक्षित ने डोला रे डोला पर किया डांस, यूजर्स बोले- ऐश्वर्या भी होनी चाहिए थीं | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Art & Music

उदयपुर की ग्रैंड वेडिंग में माधुरी दीक्षित ने डोला रे डोला पर किया डांस, यूजर्स बोले- ऐश्वर्या भी होनी चाहिए थीं

Date : 23-Nov-2025

बिजनेसमैन रामा राजू मंटेना की बेटी नेत्रा मंटेना की शादी चर्चा में बनी है. शादी टेक एंटरप्रेन्योर वामसी गदिराजू संग हो रही है. उनकी शादी चर्चा में बनी है. बड़े-बड़े सेलेब्स इस शादी का हिस्सा हैं. अब मेहंदी सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया हैइसमें एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित डांस करती दिख रही हैं. 

माधुरी दीक्षित का डांस वायरल
वो फिल्म देवदास के गाने डोला रे डोला पर डांस कर रही हैं. माधुरी की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस बहुत पसंद आ रही है. इस दौरान उन्होंने ग्रीन लहंगा पहना और साथ में पिंक दुपट्टा कैरी किया है. माधुरी को इस गाने पर डांस करते देख फैंस को ऐश्वर्या राय भी याद आ गई हैं. एक यूजर ने लिखा- अच्छा है पर ऐश्वर्या और होती तो ज्यादा मजा आता. बता दें कि ओरिजनल सॉन्ग में माधुरी और ऐश्वर्या दोनों ने डांस किया था. 

डोला रे डोला के अलावा माधुरी ने ढोलिडाजय हो और रंगीलो मारो ढोलना जैसे गानों पर डांस किया है. मालूम हो कि इस मेहंदी सेरेमनी की होस्ट दीया मिर्जा थीं. वहीं नोरा फतेही ने भी अपने डांस से स्टेज पर आग लगा दी थी.

नेत्रा मंटेना की शादी का हिस्सा बने ये बड़े-बड़े सेलेब्स

बता दें कि नेत्रा और वामसी की वेडिंग फेस्टिविटीज 21 नवंबर से शुरू हुई. 23 नंवबर को वो शादी के बंधन में बंधेंगे. उनकी संगीत नाइट में करण जौहर और सौफी चौधरी ने होस्ट किया. रणीर सिंहवरुण धवनजाह्नवी कपूरकृति सेनन और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स ने डांस किया और अपनी परफॉर्मेंस से संगीत में जान डाल दी थी.

दुबई बेस्ड इंफ्लुएंसर फरहाना बोदी ने भी वेडिंग फेस्टिविटीज अटेंड की. इन फंक्शन में यूएस प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर भी सेलिब्रेशन का हिस्सा बने. सोशल मीडिया पर उनकी वेडिंग फेस्टिविटीज के वीडियोज वायरल हैंजिनमें सभी एंजॉय कर रहे हैं.

 

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement