गोवा में आज संपन्न होगा 56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव | The Voice TV

Quote :

“हर नया दिन एक नया मौका है, अपने लक्ष्य के करीब जाने का।”

Art & Music

गोवा में आज संपन्न होगा 56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव

Date : 28-Nov-2025

गोवा में आयोजित 56वां भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) 2025 आज एक भव्य समापन समारोह के साथ समाप्त हो रहा है, जिसमें महान अभिनेता धर्मेंद्र को विशेष श्रद्धांजलि दी जाएगी। 20 नवंबर से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित महोत्सव में 81 देशों की 240 से अधिक फ़िल्में प्रदर्शित की गईं, जो वैश्विक सिनेमा की श्रेष्ठता को दर्शाती हैं।

समापन समारोह में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू और महोत्सव के अध्यक्ष शेखर कपूर समेत अनेक गणमान्य अतिथि मौजूद रहेंगे। इस अवसर पर सुपरस्टार रजनीकांत को उनके शानदार 50 वर्षीय सिनेमाई करियर के सम्मान में विशेष सम्मान प्रदान किया जाएगा।

महोत्सव के दौरान कई महत्वपूर्ण मास्टरक्लास आयोजित की गईं, जिनमें शेखर कपूर, राजकुमार हिरानी, आमिर खान, रमेश सिप्पी, मुज़फ़्फ़र अली और नागार्जुन जैसे दिग्गजों ने अपने अनुभव साझा किए। साथ ही गुरु दत्त, राज खोसला और ऋत्विक घटक जैसे प्रतिष्ठित फिल्मकारों को भी याद किया गया और सम्मानित किया गया।

आज रात समारोह में गोल्डन पीकॉक, सिल्वर पीकॉक और आईसीएफटी यूनेस्को फिल्म पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे, और सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि गोल्डन पीकॉक का गौरव किस फ़िल्म को प्राप्त होगा।

56वां आईएफएफआई संस्करण वास्तव में सिनेमा की एकता और वैश्विक रचनात्मकता का उत्सव साबित हुआ, जिसमें विश्वभर के फिल्मकार, कलाकार और फिल्म प्रेमी एक मंच पर एकत्र हुए।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement