सिद्धार्थ और कियारा ने बताया बेटी का नाम, शेयर की पहली तस्वीर | The Voice TV

Quote :

“हर नया दिन एक नया मौका है, अपने लक्ष्य के करीब जाने का।”

Art & Music

सिद्धार्थ और कियारा ने बताया बेटी का नाम, शेयर की पहली तस्वीर

Date : 28-Nov-2025

बॉलीवुड के चर्चित स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा इस समय जिंदगी के सबसे खूबसूरत दौर से गुजर रहे हैं। इसी साल 15 जुलाई को दोनों ने अपनी नन्ही बिटिया का इस दुनिया में स्वागत किया था, जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर एक खास पोस्ट साझा कर दी थी। बेटी के जन्म के बाद से ही फैंस इस स्टार कपल की खुशियों में शामिल रहे हैं। अब, कियारा और सिद्धार्थ ने अपनी छोटी राजकुमारी का नामकरण कर दिया है, जिसकी घोषणा उन्होंने बेहद प्यारे अंदाज़ में की है।

बेटी का नामकरण कर खुश हुए फैंस

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी बेटी के नन्हें पैरों की एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की है, जिसने सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत लिया। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा, "हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बाहों तक। हमारा दिव्य आशीर्वाद… हमारी राजकुमारी, सरायाह मल्होत्रा।" उनकी इस पोस्ट ने इंटरनेट पर तुरंत धूम मचा दी। 'सरायाह' नाम को लेकर खास बात यह है कि यह सिद्धार्थ और कियारा दोनों के नामों से लिया गया एक विशेष संयोजन है। यह नाम जितना अनोखा है, उतना ही खूबसूरत भी, और इसलिए फैंस इस प्यारे नाम पर खूब प्यार बरसा रहे हैं।

सोशल मीडिया पर बरसा प्यार

कियारा और सिद्धार्थ द्वारा शेयर की गई इस पोस्ट पर फैंस, सेलिब्रिटीज और उनके करीबी दोस्तों की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है। लोगों ने नन्ही 'सरायाह' के लिए प्यार, दुआएं और आशीर्वाद भेजते हुए कमेंट सेक्शन भर दिया है। कई फैंस ने लिखा कि कपल ने बॉलीवुड में सबसे सुंदर और यूनिक बेबी नेम्स में से एक चुना है।

कपल की नई जिंदगी की शुरुआत

कियारा और सिद्धार्थ की जोड़ी हमेशा से फैंस की फेवरेट रही है। उनकी शादी से लेकर पैरेंटहुड तक का हर अपडेट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है। बेटी के जन्म और अब उसके नामकरण ने दोनों की जिंदगी में एक नया अध्याय जोड़ दिया है। उनकी बेटी सरायाह मल्होत्रा अब फैंस की नई लाइमलाइट बनी हुई है, और लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं उस दिन का जब कपल अपनी राजकुमारी की पहली झलक दुनिया को दिखाएगा।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement