बॉक्स ऑफिस पर 'तेरे इश्क में' का जलवा बरकरार, पांचवें दिन 10.25 करोड़ रुपये की कमाई | The Voice TV

Quote :

"हिम्मत और मेहनत मिलकर हर असंभव को संभव बना देते हैं।"

Art & Music

बॉक्स ऑफिस पर 'तेरे इश्क में' का जलवा बरकरार, पांचवें दिन 10.25 करोड़ रुपये की कमाई

Date : 03-Dec-2025

बॉलीवुड स्टार कृति सेनन और धनुष की रोमांटिक-एक्शन फिल्म 'तेरे इश्क में' 28 नवंबर को सिनेमाघरों में उतरी और रिलीज के साथ ही दर्शकों के दिलों में अपनी मजबूत जगह बना ली। साल 2025 खत्म होने से पहले यह फिल्म दर्शकों के लिए एक खूबसूरत तोहफे की तरह साबित हुई है। निर्देशक आनंद एल राय ने एक बार फिर प्रेम, संघर्ष और भावनाओं से बुनी कहानी पेश की, जिसने दर्शकों को पूरी तरह जोड़ लिया। नतीजा यह कि 'तेरे इश्क में' बॉक्स ऑफिस पर दमदार पकड़ बनाए हुए है और सप्ताह के कारोबारी दिनों में भी इसकी कमाई कम होने का नाम नहीं ले रही।

5वें दिन भी 'तेरे इश्क में' का जोरदार प्रदर्शन

सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने रिलीज़ के पांचवें दिन 10.25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। चौथे दिन यानी पहले सोमवार को जहां यह 8.75 करोड़ रुपये पर थी, वहीं मंगलवार को लगभग 1.5 करोड़ की उछाल के साथ फिल्म ने साबित कर दिया कि यह लंबी दौड़ की दावेदार है। कुल मिलाकर 5 दिनों में फिल्म का कलेक्शन 71 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

'तेरे इश्क में' ने वरुण धवन की फिल्म 'भेड़िया' का रिकॉर्ड तोड़कर बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ साबित कर दी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक 'भेड़िया' ने जहां कुल 66.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं 'तेरे इश्क में' इस आंकड़े को पार कर चुकी है। इस उपलब्धि के साथ फिल्म कृति सेनन के करियर की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। कृति की इससे पहले की टॉप कमाई वाली फिल्मों में 'हाउसफुल 4' (194.60 करोड़), 'दिलवाले' (148.72 करोड़), 'आदिपुरुष' (135.04 करोड़), लुका-छिपी (94.75 करोड़), क्रू (89.92 करोड़) और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया (80.88 करोड़) शामिल हैं। तेजी से बढ़ती कमाई के साथ यह साफ है कि 'तेरे इश्क में' न सिर्फ दर्शकों को पसंद आ रही है, बल्कि यह कृति सेनन के फिल्मी सफर में एक और बड़ी सफलता जोड़ने की पूरी क्षमता रखती है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement