'बिग बॉस 19' के विजेता बने गौरव खन्ना | The Voice TV

Quote :

"समय और धैर्य, दो सबसे बड़े योद्धा हैं।"

Art & Music

'बिग बॉस 19' के विजेता बने गौरव खन्ना

Date : 08-Dec-2025

'बिग बॉस 19' को मिला अपना विजेता और इस बार ट्रॉफी पर कब्जा टीवी स्टार गौरव खन्ना ने जमाया है। रोमांच और भावनाओं से भरे इस सीज़न का ग्रैंड फिनाले आखिरकार अपने मुकाम पर पहुंचा, जहां गौरव ने अपने शानदार सफर, दमदार खेल, शांत स्वभाव और बेबाक अंदाज़ की बदौलत दर्शकों के दिल जीतते हुए बाकी सभी प्रतियोगियों को पछाड़ दिया। पूरे सीज़न में उनकी समझदारी और रणनीति ने उन्हें सबसे मजबूत दावेदार के रूप में स्थापित किया, और फिनाले में उन्होंने साबित कर दिया कि वे इस ट्रॉफी के पूरी तरह हकदार थे।

7 दिसंबर को हुए ग्रैंड फिनाले में शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट प्रणित मोरे, गौरव खन्ना, फरहाना भट्ट, अमाल मलिक और तान्या मित्तल अपनी अंतिम लड़ाई में उतरे। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद गौरव ने खिताब अपने नाम किया। उन्हें शो की ट्रॉफी के साथ 50 लाख रुपये की प्राइज मनी भी मिली। वहीं, फरहाना भट्ट सीज़न की फर्स्ट रनर-अप रहीं।

फिनाले के दौरान बसीर अली पर सलमान खान की नाराज़गी भी सुर्खियों में रही। शो की बुराई करने पर सलमान ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने कहा, "जिस शो ने आपको इतना दिया, उसी की आप बाहर बुराई कर रहे हैं।" फिनाले के दौरान एक भावुक पल तब आया जब सलमान खान दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को याद करते हुए भावुक हो गए।

ग्रैंड फिनाले में सितारों का जमावड़ा भी देखने को मिला। कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे अपनी फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' के प्रमोशन के लिए शो में पहुंचे। इसके अलावा करण कुंद्रा, सनी लियोनी और भोजपुरी स्टार पवन सिंह ने भी बतौर मेहमान अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। अभिषेक बजाज और अशनूर कौर की शानदार परफॉर्मेंस और अमाल मलिक की सुरीली आवाज ने फिनाले में चार चांद लगा दिए।

भारत में 'बिग बॉस' का सफर 2006 से शुरू हुआ था। यह शो अमेरिकी रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के फॉर्मेट पर आधारित है, जिसमें प्रतियोगियों को 24×7 कैमरों की निगरानी में एक घर में बंद रखा जाता है। शो के नियंत्रण में रहने वाले 'बिग बॉस' केवल अपनी प्रभावशाली आवाज के जरिए ही नजर आते हैं। पिछले सीज़न के विजेता करणवीर मेहरा थे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement