अगस्त्य नंदा स्टारर 'इक्कीस' का गाना रिलीज | The Voice TV

Quote :

"समय और धैर्य, दो सबसे बड़े योद्धा हैं।"

Art & Music

अगस्त्य नंदा स्टारर 'इक्कीस' का गाना रिलीज

Date : 09-Dec-2025

अगस्त्य नंदा अपनी नई फिल्म 'इक्कीस' में एक दमदार और परिपक्व भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। मेकर्स ने फिल्म का नया ट्रैक 'बन के दिखा इक्कीस' रिलीज कर दिया है। इमैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी इस फिल्म से अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं, जिसके चलते दर्शकों में इस प्रोजेक्ट को लेकर अतिरिक्त उत्सुकता देखने को मिल रही है।

'इक्कीस' इसलिए भी खास है क्योंकि इसमें दिवंगत दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र आखिरी बार पर्दे पर नजर आएंगे। 24 नवंबर को उनके अचानक निधन के बाद यह फिल्म उनके प्रशंसकों के लिए एक भावुक याद के रूप में और भी महत्वपूर्ण बन गई है। फिल्म की रिलीज नजदीक है, और इसी बीच मेकर्स ने इसका नया ऊर्जावान गाना लॉन्च कर दिया है।

'इक्कीस' का नया गाना भर देगा जोश

मेकर्स ने फिल्म का नया ट्रैक 'बन के दिखा इक्कीस' रिलीज कर दिया है। इस गाने में अगस्त्य नंदा के साथ जयदीप अहलावत और धर्मेंद्र भी दिखाई देते हैं। अमेरिकन सिंगर जैस्मीन सैंडलस ने अपनी दमदार और रफ्तार भरी आवाज से इस गाने में बेहतरीन ऊर्जा भर दी है। इसके प्रेरणादायी बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं, जो गाने को और ताकतवर बनाते हैं। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी 'इक्कीस' 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। यह फिल्म एक्शन, इमोशन और शानदार प्रदर्शन का अनोखा मिश्रण पेश करने का वादा करती है।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement