बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का कब्जा, हो रही जबरदस्त कमाई | The Voice TV

Quote :

“आज का परिश्रम ही कल की पहचान बनता है।”

Art & Music

बॉक्स ऑफिस पर 'धुरंधर' का कब्जा, हो रही जबरदस्त कमाई

Date : 29-Dec-2025

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह इन दिनों अपनी सुपरहिट फिल्म 'धुरंधर' की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं। आदित्य धर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी और तब से बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से टिकी हुई है। खास यह है कि इसके सामने रिलीज हुई दूसरी फिल्म दर्शकों का ध्यान खींचने में नाकाम रही है। लगातार जबरदस्त कमाई करते हुए 'धुरंधर' ने रिलीज के 24वें दिन एक नया कीर्तिमान बना दिया है।

इस फिल्म में रणवीर के अलावा मुख्य भूमिका में संजय दत्त, आर माधवन, अक्षय खन्न, अर्जुन रामपाल, राकेश बेदी के साथ कई अन्य कलाकार हैं। वहीं सारा अर्जुन इस फिल्म में रणवीर के साथ इश्क फरमाते नजर आ रहीं हैं।

चौथे वीकेंड पर भी बरकरार रहा जादू

'धुरंधर' का असर चौथे वीकेंड पर भी साफ देखने को मिला, सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने 24वें दिन यानी चौथे रविवार को करीब 22.25 करोड़ रुपये की कमाई की। इससे पहले 23वें दिन फिल्म का कलेक्शन 20.5 करोड़ रुपये रहा था। इसके साथ ही भारतीय बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की कुल कमाई 690.25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। इस शानदार प्रदर्शन ने 'धुरंधर' के सीक्वल को लेकर दर्शकों की उम्मीदें और बढ़ा दी हैं।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन में रचा इतिहास

रिपोर्ट के मुताबिक, 'धुरंधर' ने दुनियाभर में 1,064 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। 24वें दिन ही फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। इस दौरान इसने प्रभास की 'कल्कि 2898 AD' (1,042 करोड़) और शाहरुख खान की 'पठान' (1,055 करोड़) को पीछे छोड़ दिया। इसके साथ ही 'धुरंधर' अब सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 7वीं भारतीय फिल्म बन चुकी है। अब फिल्म की नजर 'जवान' (1,160 करोड़), 'केजीएफ चैप्टर 2' (1,215 करोड़) और आरआरआर (1,230 करोड़) जैसे बड़े रिकॉर्ड्स पर टिकी हुई है।


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload
Advertisement









Advertisement