Quote :

" साक्षरता दुःख से आशा तक का सेतु है " — कोफी अन्नान

International

एस जयशंकर की ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग से मुलाकात, कहा-व्यापक रणनीतिक साझेदारी बढ़ रही

Date : 05-Nov-2024

कैनबरा, 05 नवंबर । भारतीय विदेशमंत्री एस. जयशंकर ने आज यहां अपनी ऑस्ट्रेलियाई समकक्ष पेनी वोंग से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने अपने पड़ोसी देशों, हिंद-प्रशांत, पश्चिम एशिया, यूक्रेन और वैश्विक सामरिक परिदृश्य पर भी चर्चा की। इस अवसर पर जयशंकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के साथ व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही है।

भारतीय विदेशमंत्री जयशंकर ने अपने एक्स हैंडल पर इस मुलाकात का संक्षिप्त विवरण और फोटो साझा करते हुए लिखा ''आज कैनबरा में 15वीं भारत-ऑस्ट्रेलिया विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता (फॉरेन मिनिस्टर्स फ्रेमवर्ग डायलॉग) का समापन हुआ। हमारी व्यापक रणनीतिक साझेदारी लगातार बढ़ रही है। यह मजबूत राजनीतिक संबंधों, मजबूत रक्षा और सुरक्षा सहयोग, विस्तारित व्यापार, अधिक गतिशीलता और गहन शैक्षिक संबंधों में परिलक्षित होता है।''

वोंग ने एक्स पर लिखा, ''ऑस्ट्रेलिया और भारत की साझेदारी हमारे साझा क्षेत्र की शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। आज, मैंने 15वीं ऑस्ट्रेलिया-भारत विदेश मंत्रियों की रूपरेखा वार्ता के लिए कैनबरा में अपने अच्छे मित्र डॉ. एस. जयशंकर का स्वागत किया।'' वोंग ने घोषणा की कि ऑस्ट्रेलिया अगले साल 2025 में पहली बार भारत में ‘फर्स्ट नेशंस बिजनेस मिशन’ भेजेगा। उन्होंने कहा कि दोनों देश विज्ञान, प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा, कृषि, शिक्षा, कौशल और पर्यटन सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं।

ऑस्ट्रेलिया के विदेश मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक दोनों नेता इस बात पर चर्चा करेंगे कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी, स्वच्छ ऊर्जा, व्यापार एवं निवेश सहित महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग को कैसे आगे बढ़ाया जा सकता है। साथ ही रक्षा तथा समुद्री सुरक्षा भागीदारी को कैसे गहरा किया जा सकता है। दोनों नेता रायसीना डायलॉग के ऑस्ट्रेलियाई संस्करण रायसीना डाउन अंडर में भी हिस्सा लेंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement