BJP का घोषणा पत्र ,गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया मेनिफेस्टो | The Voice TV

Quote :

" जो स्वयं पर विजय पा लेता है, उसे संसार पराजित नहीं कर सकता।"

National

BJP का घोषणा पत्र ,गृहमंत्री अमित शाह ने जारी किया मेनिफेस्टो

Date : 03-Nov-2023

छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. गृहमंत्री अमित शाह ने रायपुर में भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बीजेपी का संकल्प पत्र लॉन्च किया. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि चुनावी घोषणा पत्र हमारे लिए संकल्प पत्र होता है.  छत्तीसगढ़ की स्थापन का उद्देश्य विकास की मुख्य धारा में सम्मलित करना था. हमें छत्तीसगढ़ के लिए काम करने का मौका मिला. 15 साल में छत्तीसगढ़ में बीमारू राज्य से अच्छे राज्य में तब्दील किया गया. अब फिर से चुनाव आया है. छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन करने जा रही है. हम छत्तीसगढ़ को संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम करेंगे. छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से बाहर लाना का काम बीजेपी ने किया है. पोषणा की गारंटी देने वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ बना. मनरेगा में 150 दिन की रोजगारी देने वाला राज्य छत्तीसगढ़ बना है. छात्रों को निशुल्क लैपटॉप, टैब देने का काम किया गया.

 गृहमंत्री ने कहा कि आदिवासी अंदल में जहां कॉलेज की स्थापना काफी मुश्किल था, वहां दंतेवाड़ा में भी शिक्षा के नए मानक गढ़ने का काम बीजेपी ने किया. 5 साल में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है. मैं 3 महीनों में 10 बार आया, मैंने कई वर्ग से बात की है.एक ही भावना बनी है कि इस बार छत्तीसगढ़ में परिवर्तन होगा. हमने वादा जिम्मेदारी के साथ किया है.

 पढ़ें प्रमुख ऐलान- 

 

  1. ·          500 रुपये में गैस का सिलेंडर
  2. ·          छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना
  3. ·          छत्तीसगढ़ के शक्ति पीठों को उत्तराखंड के तर्ज पर होगा विकसित
  4. ·          कृषि उन्नति योजना की होगी शुरू. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी, 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल के दर से खरीदी
  5. ·          किसानों को एकसाथ किया जाएगा भुगतान
  6. ·          बारदाने की होगी खरीदी
  7. ·          हर विवाहिता महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना
  8. ·          साल में लाख खाली पदों में होगी भर्ती
  9. ·          18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहर घर
  10. ·          तेंदुपत्ता संगग्रहण 5500 रुपये
  11. ·          चरण  पादुका योजना फिर से होगी लॉन्च
  12. ·          आयुष्मान भारत योजना के तहत लाख के अलावा 10 लाख तक का उपचार सीएम राहत कोश से किया जाएगा
  13. ·          भर्ती घोटाले में शामिल लोगों पर कटोर जांच होगी
  14. ·          नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी
  15. ·          एनसीआर की तर्ज पर रायपुरनया रायपुरभिलाई को जोड़कर एससीआर
  16. ·          इनोवेशन हब रायपुर में बनेगा, 6 लाख से ज्यादा रोजगार
  17. ·          रानी दुर्गावती योजना
  18. ·          कॉलेज जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रैवल अलाउंस
  19. ·          एम्स से तर्ज पर हर लोक सभा क्षेत्र में CIMS बनाएंगे
  20. ·          इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन फिर से शुरुआत करेंगे

 

 


RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload









Advertisement