नई दिल्ली, 09 दिसंबर (हि.स.)। कांग्रेस ने कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में भारत-चीन सीमा विवाद को लेकर चर्चा होनी चाहिए। केन्द्र सरकार को देश के सामने इस मुद्दे पर स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए।
लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लद्दाख सीमा के पास चीन हमारी जमीन पर अतिक्रमण कर रहा है। यह एक गंभीर मुद्दा है। इस विषय पर केन्द्र सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस कोशिश कर रही है कि इस मुद्दे पर संसद में चर्चा हो।
चौधरी ने कहा कि इंडो-चीन की स्थिति क्या है, यह हम सभी को जानने का अधिकार है। इस लिए सरकार को अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस प्रवक्ता इससे पहले भी दावा करते रहे हैं कि चीनी सेना हमारी भूमि पर लगातार अतिक्रमण कर रही है।
