करीमगंज (असम), 10 दिसंबर (हि.स.)। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) सुप्रीमो एवं सांसद मौलाना बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ करीमगंज सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
करीमगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ प्रतिम दास ने एक संवाददाता सम्मेलन में इसकी जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सांसद अजमल के विरुद्ध कुल 8 मामले दर्ज हैं। इनमें से चार करीमगंज से हैं और शेष चार मामले असम के अन्य जिलों के पुलिस स्टेशनों से स्थानांतरित किए गए हैं। केस नंबर 710/2022 के अनुसार आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 298, 509 के तहत केस दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि धुबरी के सांसद ने तीन दिसंबर को करीमगंज में हिंदू धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। इसके बाद सत्ता पक्ष से लेकर विपक्षी दल तक विरोध में उतर आए। राज्य भर के कई पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज की गई थी। करीमगंज सहित कछार जिला भाजपा अध्यक्ष ने प्राथमिकी दर्ज कराई। करीमगंज और सिलचर जिला कांग्रेस समितियों की ओर से प्राथमिकी दर्ज की गई थी। लेकिन उसके बाद पुलिस को इसमें कोई भूमिका नजर नहीं आई तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसको लेकर तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं।