17 और 18 दिसंबर को ''दिल्ली कला-उत्सव'' का होगा आयोजन | The Voice TV

Quote :

सपनों को हकीकत में बदलने से पहले, सपनों को देखना ज़रूरी है – डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

National

17 और 18 दिसंबर को ''दिल्ली कला-उत्सव'' का होगा आयोजन

Date : 17-Dec-2022

 नई दिल्ली, 16 दिसंबर (हि.स.)। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में आगामी 17 और 18 दिसंबर को संस्कार भारती दिल्ली प्रान्त और संगीत नाटक अकादमी के तत्वाधान में ''दिल्ली कला उत्सव'' का आयोजन होगा।

संस्कार भारती दिल्ली प्रान्त से जुड़े बृजेश भट्ट ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि इस आयोजन में दिल्ली की समृद्ध कला संस्कृति का दिग्दर्शन होगा। दिल्ली के प्रतिष्ठित कला साधकों द्वारा नाटक संगीत नृत्य की प्रस्तुतियां होंगी और चित्रकला मूर्तिकला प्रदर्शनी के साथ ही कवि सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

बृजेश भट्ट ने कहा कि 17 दिसंबर को केंद्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल व राष्ट्रीय स्वयंसेवक क्षेत्र संघचालक सीताराम व्यास कार्यक्रम का शुभारम्भ करेंगे। 

प्रसिद्ध नृत्यांगना पद्म भूषण डॉ. सरोजा वैधनाथन की शिष्याओं की नृत्य प्रस्तुति के साथ ही वरिष्ठ नाट्य निर्देशक जयप्रकाश सिंह द्वारा निर्देशित प्रखर क्रांतिकारी अरविंदो घोष के जीवन पर केंद्रित नाटक ''निर्जन कारावास'' का मंचन होगा। विख्यात बांसुरी वादक प्रसन्ना कुमार, प्रतिष्ठित गायक विधि शर्मा, प्रसिद्ध नृत्यांगनाओं ऋचा गुप्ता एवं समीक्षा की नृत्य प्रस्तुति सहित संस्कार भारती की ओर से विविध आयोजन किए जाएंगे।

 
RELATED POST

Leave a reply
Click to reload image
Click on the image to reload

Advertisement









Advertisement